Mi ने लॉन्च किया सबसे जबरदस्त 5G स्मार्टफो

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह 5जी स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन का नाम Mi 9 pro है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट, 4000mAh क्षमता की बैटरी और 40W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।




Third party image reference
इसके अलावा इसमें आपको वपौर चैम्बर कुलिंग सपोर्ट भी मिल रही है, साथ भी इसे मात्र चीन में ही अभी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है। 8GB रैम तथा 128GB आंतरिक स्टोरज वाले स्मार्टफोन की कीमत CNY 3699 यानी लगभग 37000 रुपए है इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB मॉडल्स में भी लॉन्च किया गया है, क्रमश: इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग CNY 3,799 यानी लगभग Rs 38,000, CNY 4,099 यानी लगभग Rs 41,100 और CNY 4,299 यानी लगभग Rs 43,100 में लॉन्च किया गया है।


Third party image reference
यह स्मार्टफोन 30 वाट फास्ट चार्जर के साथ आता है इसके साथ आप एक Qi सपोर्ट को भी ले सकता है। इस कंपनी ने इस स्मार्टफोन को MiUi 11 पर पेश किया है। एक मोबाइल में आपको एक 6.39 इंस की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको एक वॉटर ड्रॉप नाॅच डिस्पले मिल रहा है। फोन में आपको ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट मिल रहा है।



Third party image reference
इस स्मार्टफोन में आपको वपौर चेंबर भी मिल रहा है। जो फोन के CPU को कूल रखने का काम करता है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल तथा 16 मेगापिक्सल का डबल बैक कैमरा दिया गया है तथा परफेक्ट सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
तकनीकी जगत से जुड़ी हर एक जानकारी पाने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल को तुरंत  शेयर करें।

Comments